Wednesday, December 25, 2019

❤ पलके नम है ❤

कभी बर्बादी का जश्न,
कभी तमन्नाओ का मातम है
सुबह उसकी याद ले आती है
शाम दे जाती बहुत से गम है |
जी रहा हु बिन उसके ऐसे 
जैसे जीना मेरा कोई वहम है
हंसते हुए चेहरे का है सच ये 
बे-नूर जिंदगी पलके नम है ||

No comments:

Post a Comment

 प्यार का  एहसास न बहुत प्यारा होता एक दूसरे से expectation भी बहुत होती है । मेरा व्यवहार उसके लिए सबसे अलग था मुझे ये लगा था कि मैं जैसा ह...