Friday, March 18, 2022

 प्यार का  एहसास न बहुत प्यारा होता एक दूसरे से expectation भी बहुत होती है । मेरा व्यवहार उसके लिए सबसे अलग था मुझे ये लगा था कि मैं जैसा हु वो भी वैसी हो पर मैं गलत था । उसके दूसरो से बात करने से मेरी वैल्यू कम केसे हो जायेंगी अगर उसे दूसरो से बात करना पसंद है तो मुझे क्यों नहीं ।

प्यार में मुझे expectation को acceptation में  बदलना क्यों नही आया पर अफसोस जब मैं समझा तब तक मैं खुद की नजरो में गिर चुका था पता नही क्यों मैं कभी खुद को दूसरो से compare नही किया पर उसको लेकर मैं खुद को जब दूसरो से compare किया तो सबसे छोटा पाया मुझे लगने लगा की मैं इसके लायक नही हु मै खुद को हमेशा बेस्ट समझता था पर हो सकता कोई और मुझसे बेहतर हो ।

आपको कोई हक नही है उसके पुराने रिश्ते खराब करने का , जितना आप उसकी जिंदगी में महत्वपूर्ण हो उतने दूसरे भी है । अगर उसकी खुशी दूसरो से बात करने में है तो इससे आपको खुशी होना चाहिए की आपका साथी खुश है ।

No comments:

Post a Comment

 प्यार का  एहसास न बहुत प्यारा होता एक दूसरे से expectation भी बहुत होती है । मेरा व्यवहार उसके लिए सबसे अलग था मुझे ये लगा था कि मैं जैसा ह...