Tuesday, November 22, 2016

दिल को छू लेने वाली शायरी दो-लाईनों में 
Heart Touching Hindi Shayari in Two-Lines
लाकर तेरे करीब मुझे दूर कर दिया ,
तकदीर भी मेरे साथ इक चाल चल गई...!!!
पत्तों की तरह बिखेरता रहा जमाना मुझको,
एक शख्स ने समेटा और आग लगा दी..।
दुरिया खलती है मुझे इतने करीब रिश्तों में...
कि आ भी जाओ मेरे पास यु ना मोहब्बत दो मुझे किश्तो मे.
वजह तक पूछने का मौका ही ना मिला,
बस लम्हे गुजरते गए और हम अजनबी होते गए !!
आँखें भिगोने लगी है अब तेरी बातें,
काश तुम अजनबी ही रहते तो अच्छा होता....
मुझे क्या पता तुमसे हसीन कोई है या नही,
तुम्हारे सिवा कभी किसी को गौर से देखा ही नहीं।
कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिल्लगी के लिए...
हर कोई मोहब्बत ढूँढ़ रहा है यहाँ अपनी ज़िन्दगी के लिए..
जो एक गुलाब उसने दिया था मेरे हाथ में...
सूखा हुआ भी वो गुलाब पूरे गुलशन पे भारी था.....
ता उम्र बस एक यही सबक याद रखिये,
इश्क़ और इबादत में नियत साफ़ रखिये...!!
कहाँ तक आज़माओगी मुझे तुम ज़िन्दगी आख़िर,
सजा दो क़ब्र मेरी अब मुझे आराम करना है।
हद से बढ़ जाये ताल्लुक़ तो गम मिलते हैं,
हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं।
लौट आओ वो हिस्सा लेकर जो साथ ले गये तुम,
इस रिश्तें का अधूरापन अब अच्छा नहीं लगता।

No comments:

Post a Comment

 प्यार का  एहसास न बहुत प्यारा होता एक दूसरे से expectation भी बहुत होती है । मेरा व्यवहार उसके लिए सबसे अलग था मुझे ये लगा था कि मैं जैसा ह...