Tuesday, November 22, 2016

कल एक झलक ज़िंदगी को देखा,
  वो राहों पे मेरी गुनगुना रही थी..
फिर ढूँढा उसे इधर उधर.!
  वो आँख मिचौली कर मुस्कुरा रही थी..
एक अरसे के बाद आया मुझे क़रार,
  वो सहला के मुझे सुला रही थी..
हम दोनों क्यूँ ख़फ़ा हैं एक दूसरे से.!
  मैं उसे और वो मुझे समझा रही थी..
मैंने पूछ लिया- क्यों इतना दर्द दिया कमबख़्त तूने.?
  वो हँसी और बोली-
     "मैं ज़िंदगी हूँ पगली तुझे जीना सिखा रही थी।".

No comments:

Post a Comment

 प्यार का  एहसास न बहुत प्यारा होता एक दूसरे से expectation भी बहुत होती है । मेरा व्यवहार उसके लिए सबसे अलग था मुझे ये लगा था कि मैं जैसा ह...