Friday, November 22, 2019

मृत्यु भोज पर कविता
जिस आँगन में पुत्र शोक से
बिलख रही माता,
वहाँ पहुच कर स्वाद जीव का तुमको कैसे भाता।
पति के चिर वियोग में जब व्याकुल युवती विधवा रोती,
बड़े चाव से पंगत खाते तुम्हें पीर नहीं होती।
मरने वालों के प्रति अपना सदव्यहार निभाओ,
धर्म यही कहता है बंधुओ मृतक भोज मत खाओ।
चला गया संसार छोड़ कर जिसका पालन हारा,
पड़ा चेतना हीन जहाँ पर वज्रपात दे मारा ।
खुद भूखे रह कर भी परिजन तेरहवी खिलाते,
अंधी परम्परा के पीछे जीते जी मर जाते।
इस कुरीति के उन्मूलन का साहस कर दिखलाओ
सच्चा धर्म यही कहता है बंधुओ, मृतक भोज बन्द कराओ।
🙏🙏🙏🙏🙏

No comments:

Post a Comment

 प्यार का  एहसास न बहुत प्यारा होता एक दूसरे से expectation भी बहुत होती है । मेरा व्यवहार उसके लिए सबसे अलग था मुझे ये लगा था कि मैं जैसा ह...